बैठक में चर्चा के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति चिकित्सकों की सलाह के बिना कोई दवा ना लें। कोई भी समस्या होने पर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें या अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लें।
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई प्रतिबंध नहीं कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन एवं आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं है और ना ही कोई प्रतिबंध है।
रविवार को होगा संपूर्ण लॉक डाउन
रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन रखा गया है। इस दौरान शहर को सेनीटाइज किया जाएगा। इस लॉक डाउन का सभी पालन करें। रविवार के लॉक डाउन में केवल मेडिकल स्टोर खुलेंगे और सभी दुकानें बंद रहेंगी।