ग्वालियर।लिखा प्रशिक्षण शाला का सत्र एक अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगा। ग्वालियर-चंबल संभाग के लिपिकीय कर्मचारियों को लेखा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने संभाग के समस्त कलेक्टरों को पत्र लिखकर अपने-अपने जिले के ऐसे लिपिकीय कर्मचारी जिनको लेखा का प्रशिक्षण दिया जाना हैं, उनके नाम 20 मार्च तक शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर में भेजने को कहा है।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने ग्वालियर संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश के लिये जिन कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित किए जाएं उनमें विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण एवं हिंदी मुद्रण लेखन परीक्षा उत्तीर्ण, सीपीसीटी में हिंदी टाइपिंग + एक वर्ष का कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण अनिवार्य है। अभिप्रमाणित कर आवेदन के साथ कॉपी लगाना भी आवश्यक है। प्रशिक्षण के लिये एक वर्ष की नियमित शासकीय सेवा अनिवार्य है। इसके साथ ही कर्मचारी का पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पत्र पर चस्पा कर कार्यालय प्रमुख द्वारा अभिप्रमाणित किया जाए एवं दूसरा छायाचित्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाए।
संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने यह भी लिखा है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों का जाति प्रमाण-पत्र कार्यालय प्रमुख