निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के लिये रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के लिये रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
-
मुरैना


 



     राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार (स्थानीय निर्वाचन) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने नगरीय निकायों की मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण हेतु अपीलीय अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है।     
    जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबलगढ़, पोरसा, अम्बाह, नगर पालिक निगम मुरैना के लिये अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर, नगर पालिक बानमौर के लिये अपीलीय अधिकारी एसडीएम मुरैना, नगर पालिका जौरा के लिये अपीलीय अधिकारी एसडीएम जौरा और नगर पालिका कैलारस, झुण्डपुरा के लिये एसडीएम सबलगढ़ को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार सबलगढ़ के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम सबलगढ़, सहायक रजिस्ट्रीकरण तहसीलदार सबलगढ़, नगर पालिका पोरसा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम अम्बाह, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पोरसा, नगर पालिका अम्बाह के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम अम्बाह, सहायक रजिस्ट्रीकरण तहसीलदार अम्बाह को नियुक्त किया है।