जिले में किशनगढ़बास थाना पुलिस ने 10 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार

अलवर (भिवाड़ी). जिले में किशनगढ़बास थाना पुलिस ने 10 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह बदमाश पिछले साल अलवर के बहरोड़ थाने में हवालात से गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को फायरिंग कर फरार करवाने की वारदात में सहयोगी रहा है। भिवाड़ी एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जिलेसिंह गुर्जर निवासी गांव नायन, थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा है।
उसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा व बोलेरो बरामद की है। उसके खिलाफ हरियाणा में ही नारनौल के निजापुरा और भिवाड़ी जिला, अलवर के हरसौरा थाने में बड़ी आपराधिक वारदातें करने वाले गैंग के सदस्यों के संपर्क में रहता है और उन्हें गिरफ्तारी के बाद फरारी या अन्य कामों में सहयोगी बनता है। एसपी कपूर ने बताया कि कोटखासिम थानाधिकारी अजीत बड़सरा को आरोपी जिले सिंह के कोटकासिम क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी।
तब कोटकासिम व किशनगढ़ बास चौराहे के पास पुलिस टीम ने पीछा कर जिले सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बदमाश जिले सिंह पुलिस को पीछा करते देख बोलेरो छोड़कर खेतों में पैदल भागने लगा। लेकिन ज्यादा दूर नहीं भाग सका। एएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने में सुबह 8 बजे फायरिंग कर पपला को छुड़ा कर ले जाने वाले बदमाश व हत्या, लूट, डकैती, वसूली, अपहरण आदि की वारदात करने वाले बदमाशों का मददगार था। पपला फरारी केस के बाद एटीएस व एसओजी ने जिले सिंह पर 10 हजार रुपए