" alt="" aria-hidden="true" />
ग्रेटर नोएडा: अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए पार्टी की तैयारी कर रहे हें तो हो जाए सावधान। जिलाधिकारी बीएन सिंह नेे शुक्रवार को अपने कैंप ऑफिस में समीक्षा बैठक कर इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नए साल पर पटाखे चलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने आबकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देश दिया कि नए साल पर होने वाले कार्यक्रम में बिना लाइसेंस शराब परोसी जाए तो उचित कार्रवाई करें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लें, ताकि नए वर्ष पर लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके। वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने का निर्देश दिया, ताकि न्यू ईयर पार्टी के लिए निकले लोगों को दिक्कत न हो।
बिना परमिशन के होगी सख्त कार्रवाई।
बिना परमिशन के नए साल का जश्न मनाना पड़ेगा महँगा,