इंदौर।इंदौर जिले में एमपी एस.ई.डी.सी. ई- गवर्नेंस द्वारा संचालित सभी आधार केन्द्रों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है। इंदौर जिला अब डिजिटल जिले की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है यह इस दिशा में बड़ा प्रयास है।
ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री अतुल पांड़े ने बताया कि एमपी एस.ई.डी.सी. ई- गवर्नेंस द्वारा संचालित इंदौर जिले के सभी 38 आधार केन्द्रों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है | आवेदक अब नगद भुगतान के स्थान पर BHIM, PAYTM, PHONEPE, GOOGLE PAY अथवा अपने बैंक के मोबाइल एप्प के द्वारा Scan & Pay की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं | भुगतान का यह तरीका लोगों में खास तौर पर युवाओं में काफी पॉपुलर है | डिजिटल पेमेंट की सुविधा होने से न सिर्फ लोगों के लिए भुगतान करना आसान हो गया है बल्कि ओवरचार्जिंग, खुल्ले पैसों के समस्या तथा दलालों द्वारा वसूली की समस्याएं भी लगभग समाप्त हो गई हैं | समस्त आधार केन्द्रों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट का व्यवहार करने की हिदायत भी दी गई है | यदि किसी आवेदक को डिजिटल पेमेंट करना नहीं आता तो केन्द्रों पर उन्हें इसके बारे में जानकारी भी दी जा रही है |